NIA ने केरल की 2 महिलाओं को लिया हिरासत में, IS की विचारधारा का प्रसार करने का है आरोप

मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (18:09 IST)
कन्नूर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने सोशल मीडिया के जरिए इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन की विचारधारा का प्रसार करने के आरोप में मंगलवार को यहां 2 महिलाओं को हिरासत में लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उक्त महिलाओं को कन्नूर के 'थाना' इलाके में स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया गया।

ALSO READ: डीजल कीमतों में बढ़ोतरी से Coal India को लगी पहली तिमाही में 700 करोड़ की चपत
 
अधिकारी ने एनआईए की कार्रवाई के बारे में और जानकारी देने से मना कर दिया। खबरों के अनुसार इस साल मार्च में आरोपियों के समूह के अन्य सदस्यों को कन्नूर से गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके आवास पर छापे मारे गए थे। खबरों के मुताबिक 'क्रॉनिकल फाउंडेशन' नामक सोशल मीडिया मंच के जरिए समूह के सदस्य इस्लामिक स्टेट की विचारधारा का प्रसार करते थे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी