नीतीश कटारा हत्याकांड : आरोपियों को 25 साल की कैद

शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2015 (15:32 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नीतीश कटारा हत्याकांड में उत्तरप्रदेश के नेता डीपी यादव के पुत्र विकास यादव और विशाल को 25 साल कैद की सजा सुनाई है। हाईकोर्ट ने फांसी की मांग को ठुकरा दिया है। उच्च न्यायालय इस मामले में विकास और दो अन्य की दोषसिद्धि को पहले ही बरकरार रख चुका है।

विकास, उसके चचेरे भाई विशाल और सुखदेव पहलवान कटारा के अपहरण और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। कटारा की 16 और 17 फरवरी 2002 की दरमियानी रात को हत्या कर दी गई थी, क्योंकि विकास को पीड़ित का अपनी बहन भारती के साथ प्रेम संबंध गंवारा नहीं था। भारती सपा के पूर्व सांसद डीपी यादव की बेटी हैं। उच्च न्यायालय ने 2 अप्रैल 2014 को निचली अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा था जिसमें इस अपराध को झूठी शान की खातिर हत्या बताया गया था। (भाषा/एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें