पटना। बेहद नाटकीय घटनाक्रम के बीच बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के तीन घंटे के अंदर ही भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें नई सरकार बनाने के लिए समर्थन देने की घोषणा कर दी और उसके एक घंटे के बाद ही मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें नीतीश को विधिवत नेता चुन लिया गया।
शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे : राजभवन से जारी बयान के अनुसार नीतीश कुमार को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई जाएगी। पहले यह समारोह शाम 5 बजे होना था। शपथ समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। देर रात यह भी खबर मिली है कि राज्यपाल ने आरजेडी के तेजस्वी यादव को सुबह 11 बजे मिलने का वक्त दिया है।
तेजस्वी यादव का राजभवन के आगे धरना : आधी रात को तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा कि वे मार्च निकालकर राजभवन के सामने धरने पर बैठने जा रहे हैं। तेजस्वी का कहना था कि 'मिस्टर क्लीन' को इतनी जल्दी क्यों है? क्योंकि पहले शपथ ग्रहण समारोह 5 बजे होने वाला था, जिसे नाटकीय रूप से बदलकर सुबह 10 बजे का कर दिया गया। उन्होंने लिखा कि यदि रात में राज्यपाल ने उन्हें मिलने का वक्त नहीं दिया तो वे धरने पर बैठने जा रहे हैं। बिहार की राजनीति में हर पल घटनाक्रम बदलता जा रहा है...
नीतीश को भाजपा के समर्थन देने की घोषणा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री के आवास पर जदयू, भाजपा, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में कुमार की पार्टी फिर से राजग में शामिल हो गई और उसके बाद नीतीश को सर्वसम्मति से राजग विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।