जाति आधारित जनगणना को लेकर 23 अगस्त को PM से मिलेंगे नीतीश कुमार

Webdunia
गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (12:49 IST)
प्रमुख बिंदु
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार के प्रतिनिधिमंडल से 23 अगस्त को मुलाकात करेंगे। नीतीश ने गुरुवार को ट्वीट किया कि जाति आधारित जनगणना के लिए बिहार के प्रतिनिधिमंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने 23 अगस्त को मिलने का समय दिया।

ALSO READ: अफगानिस्‍तान की और भी बढ़ेंगी मुश्किलें, IMF ने भी रोकी अरबों डॉलर की मदद
 
नीतीश कटिहार और पूर्णिया के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे से बुधवार को पटना लौटे। उन्होंने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार से पत्र का जवाब मिलने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा था कि इसके संबंध में बहुत जल्द खबर मिल जाएगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख