गुजरात में थानों से एयरकंडीशनर हटाने के आदेश

बुधवार, 29 मार्च 2017 (11:01 IST)
गांधीनगर। गुजरात में गर्मी की विधिवत शुरूआत से पहले ही शुरू हो गई ताप-लहर के प्रकोप के बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक पी पी पांडेय के एक आदेश ने थानों के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टरों और सब इंस्पेक्टरों के पसीने छुडा दिए हैं।
 
पांडेय ने एक आदेश जारी कर ऐसे सभी थानों के प्रभारियों के कार्यालय से एयरकंडीशनर हटाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे अधिकारी इस सुविधा के कानून अधिकारी नहीं है। यह लगाए जाने से सरकार पर बिजली के खर्च का अतिरिक्त बोझ बढता है और साथ ही एसी की ठंडक में बैठे पुलिसवाले गर्मी में बाहर गश्त से गुरेज करते हैं।
        
पुलिस प्रमुख ने राज्य के जिन भी थानों के प्रभारियों के कक्ष में एसी लगे हैं, उनका ब्यौरा देने तथा यह किसके खर्च से लगा है, इसकी जानकारी देने की ताकीद भी अपने आदेश में की है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें