क्या PM मोदी के दौरे को लेकर लगाई गई केदारनाथ यात्रा पर रोक? जानिए सच

एन. पांडेय
मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (21:18 IST)
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने सचेत किया है कि केदारनाथ धाम की यात्रा में को लेकर कोई रोक पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे के चलते नहीं लगाई गई है। पुलिस के अनुसार एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है कि VVIP visit के कारण दिनांक 3, 4 और 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने की मनाही है।

ALSO READ: PM मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले रूठे पुरोहितों को मनाने में जुटी BJP
 
पुलिस मुख्यालय देहरादून ने बताया है कि यह एक आधारहीन और झूठी खबर है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 नवंबर को बंद हो रहे हैं और तब तक यात्रा निर्विघ्न यथावत जारी रहेगी। श्रद्धालु केदारनाथ आकर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं। ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख