अनोखा डिजिटल भिखारी, गूगल पे और फोन पे पर मांगता है भीख

Webdunia
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (16:30 IST)
बिहार (Bihar) का एक डिजिटल भिखारी चर्चाओं में हैं। यह भिखारी गले में QR CODE की तख्ती टांगकर लोगों से भीख मांगता है। 
 
बिहार के बेतिया के रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाले भिखारी डिजिटल भिखारी के रूप में प्रसिद्ध है। 
 
यहां बचपन से ही भीख मांगकर बड़े हुए राजू ने अब अपने भीख मांगने के अपने काम को भी प्रोफेशन कर दिया है। 
 
राजू की पहचान डिजिटल भिखारी के रूप में होती है। वह गले में गूगल-पे और फोन-पे के ई- स्कैन करने वाली तख्ती टांगकर भीख मांगता है। 
 
वह हाथ में टैब लेकर रहता है। भीख मांगने पर कोई उसे कहता है कि छुट्टे नहीं है तो वह लोगों से कहता है बाबूजी पे फोन कर दो, गुगल पे कर दो।
 
उसके बार में लोग कहते हैं कि राजू बिहार का शायद पहला डिजिटल भिखारी है। राजू भी दावा करता है कि वह देश का पहला डिजीटल भिखारी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख