बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार सही निर्णय नहीं : बांड

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (22:12 IST)
गुवाहाटी। विख्यात लेखक रश्किन बांड ने आज कहा कि गायक-गीतकार बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार देने का निर्णय ‘सही नहीं है’और यह उन सभी महान लेखकों का एक ‘अपमान’है, जिन्हें यह पुरस्कार अभी तक मिला है।
बांड ने यहां ‘रिवर टॉक्स..द नार्थईस्ट लिटरेरी फेस्टीवल’के तहत आयोजित एक परिचर्चा में कहा, ‘डिलन एक सफल संगीतकार और एक महान मनोरंजन करने वाले व्यक्ति हैं लेकिन मैं इसको लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि उन्हें यह पुरस्कार सही श्रेणी मे दिया गया या नहीं।’ 
 
उन्होंने कहा कि डिलन वास्तव में एक लेखक नहीं हैं और साहित्यश्रेणी में उन्हें पुरस्कार देना ‘उन सभी लेखकों का बड़ा अपमान है जिन्हें यह पुरस्कार पहले ही मिल चुका है और उनका भी जो इसके सही में हकदार हैं।’ 
 
50 वर्ष से अधिक समय से लेखन कर रहे पद्म भूषण से सम्मानित बांड ने कहा, ‘नोबेल कमेटी का निर्णय हालांकि कई मौकों पर सही नहीं रहा है और इसके बारे में कोई भी बहुत कुछ नहीं कर सकता।’ 
 
बांड मसूरी में रहते हैं और उन्होंने 500 से अधिक लघु कथाएं, निबंध और उपन्यास लिखें हैं। इसमें से बांड ने 50 से अधिक पुस्तकें बच्चों के लिए लिखी हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें