सरकारी दफ्तर के कर्मचारी अक्सर कामों के लिए लोगों को चक्कर लगवाते हैं। उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा प्राधिकरण में सामने आया। जब बुजुर्ग दंपति को कर्मचारियों ने काम के लिए इंतजार करवाया तो सीईओ ने उन्हें अनोखी सजा दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। छोटे-छोटे कामों के कर्मचारी कार्यलय के चक्कर लगवाते हैं।
बुजुर्ग दंपति अपनी परेशानी को लेकर नोएडा प्राधिकरण के आवासीय विभाग पहुंचे थे। वे घंटों वहां खड़े रहे, लेकिन उनका काम नहीं किया गया। सीईओ लोकेश एम ने अपने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर इन बुजुर्गों को काफी देर तक खड़ा देखा।