नोएडा। उत्तरप्रदेश के नोएडा में पुलिस ने 31 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे और कर लाभ का आश्वासन देकर अमेरिकी नागरिकों को ठगते थे। पकड़े गए लोगों में 2 मुख्य आरोपी भी शामिल हैं। अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम ने साइबर प्रकोष्ठ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से बृहस्पतिवार को कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। इस कॉल सेंटर को सेक्टर 63 में चलाया जा रहा था।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि दोनों के अलावा 29 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो इस कॉल सेंटर में काम करते थे। इनमें से 28 पूर्वोत्तर के हैं और 1 महाराष्ट्र का है। छापेमारी के दौरान 34 कम्प्यूटर सिस्टम, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और 21 डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए गए हैं।