नकदी संकट से जूझ रहे बैंक 'वेतन' तैयारियों में जुटे

सोमवार, 28 नवंबर 2016 (20:37 IST)
कोलकाता। वेतन का दिन नजदीक आ रहा है, ऐसे में राज्य के बैंक इस दिन विभिन्न शाखाओं में जुटने वाली भारी भीड़ से निपटने के लिए तैयारियां कर रहे हैं। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने रिजर्व बैंक से वेतन और पेंशन के भुगतान के लिए अधिक नकदी उपलब्ध कराने के लिए संपर्क किया है।
यूबीआई के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक पवन बजाज ने कहा कि हमारी अपनी सभी शाखाओं में अतिरिक्त काउंटर खोलने की योजना है। एसबीआई के स्थानीय मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि हमने वेतन दिवस के दिन अपनी शाखाओं पर भारी भीड़ के प्रबंधन के लिए तैयारियां की हैं। हमने रिजर्व बैंक से अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए नकदी उपलब्ध कराने को कहा है तथा इस दिन एसबीआई की शाखाएं अपने निर्धारित समय से पहले खुलेंगी।
 
अधिकारी ने कहा कि हमारी वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष काउंटर भी खोलने की योजना है जिससे कि वे अपनी पेंशन सुविधाजनक तरीके से निकाल पाएं। इस बीच, शहर में ज्यादातर एटीएम में या तो नकदी नहीं है या उनके शटर बंद हैं। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने भी वेतन के दिन के लिए विशेष तैयारियां की हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें