माधुरी को महंगा पड़ा मैगी का विज्ञापन, नोटिस...

शुक्रवार, 29 मई 2015 (07:55 IST)
हरिद्वार। देश भर में मैगी पर चल रही जांच के बाद हरिद्वार के खाद्य विभाग ने बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित को नोटिस जारी कर दिया है। खाद्य विभाग ने माधुरी को ये नोटिस गुमराह करने के आरोपों के तहत भेजा है।
 
खाद्य विभाग ने मैगी का विज्ञापन करने वाली माधुरी से पूछा है कि आप किस मानक के तहत ये विज्ञापन कर रही हैं जबकि मैगी में कुछ ऐसे तत्व पाए गए हैं जिन पर रोक लगाई गई है।
 
इस बाबत माधुरी से 15 दिन के अंदर जवाब देने को भी कहा गया है। अगर माधुरी ऐसा नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
 
मैगी में खतरनाक रसायन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसका इस्तेमाल रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें