इस आतंकी घटना में उन्हें फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी के साथ गंभीर चोटें आईं। पुलवामा के अवंतीपोरा में एक अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया गया, जहां पूर्व एसपीओ और पत्नी ने दम तोड़ दिया। बेटी को श्रीनगर इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसने आज तड़के दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों की तलाश जारी है।