अब पूर्व एसपीओ, उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी आतंकियों ने

सुरेश एस डुग्गर

सोमवार, 28 जून 2021 (11:03 IST)
जम्मू। आतंकियों ने अब पुलवामा जिले के हरिपरिगाम गांव में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ), उनकी पत्नी तथा बेटी की रविवार रात को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा के हरिपरिगाम के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की।

ALSO READ: आतंकियों की कायराना हरकत, SPO की गोली मारकर हत्या, पत्नी और बेटी की इलाज के दौरान मौत


इस आतंकी घटना में उन्हें फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी के साथ गंभीर चोटें आईं। पुलवामा के अवंतीपोरा में एक अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया गया, जहां पूर्व एसपीओ और पत्नी ने दम तोड़ दिया। बेटी को श्रीनगर इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसने आज तड़के दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों की तलाश जारी है।

ALSO READ: जम्मू वायुसैनिक हवाई अड्डे पर ड्रोन बम हमलों और 2 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट
 
पुलिस के अनुसार जिले के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में रात करीब 11 बजे उग्रवादी एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसे और परिवार पर गोलियां चला दीं। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां एसपीओ और उनकी पत्नी राजा बेगम ने दम तोड़ दिया। उनकी बेटी राफिया को इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पर डॉक्टर उसे भी नहीं बचा पाए।

ALSO READ: पाक की आतंकवाद को स्वदेशी आंदोलन दिखाने की रणनीति : सेना
 
जानकारी के लिए इससे पहले श्रनिवार 27 जून को श्रीनगर के बरबरशाह इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों पर किए गए ग्रेनेड हमले में 1 नागरिक की मौत हो गई थी जबकि 3 अन्य घायल हो गए। हमले के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा, जबकि मंगलवार को भी सीआईडी इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना नौगाम इलाके में हुई। नौगाम थाना क्षेत्र के कनिपोरा में आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार को उनके घर के पास 3 गोलियां मारी थीं। हमले के वक्त परवेज नमाज अदा कर घर लौट रहे थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी