हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने रविवार को शहर के पॉश बंजारा हिल्स इलाके से 4.41 करोड़ रुपए मूल्य के पुराने नोटों के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक एक व्यापारी और सीए समेत 8 लोग बंद हो चुकी मुद्रा को नए नोटों से बदलवाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस उपायुक्त (कार्यबल) बी. लिंबा रेड्डी ने कहा कि कमिश्नर की टास्क फोर्स (पश्चिमी क्षेत्र) की टीम ने 8 लोगों को बंजारा हिल्स इलाके से गिरफ्तार किया जिनके पास से बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के अवैध नोट जब्त किए गए। ये लोग इन पुराने नोटों को नए नोटों से बदलवाने की फिराक में थे।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन लोगों को गौतम अग्रवाल के घर से गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से 4,41,81,000 रुपए मूल्य के पुराने नोट जब्त किए। (भाषा)