सूत्रों ने बताया कि ये नोट पांच सौ और एक हजार रुपए के हैं और गिरफ्तार किए गए लोग अंधेरी में एक निजी वित्त कंपनी के कर्मचारी हैं जिनकी पहचान विनोद देसाई (43), सचिन सुमारिया (30), इम्तियाज मुलानी (25) तथा सुरेश कुम्हार (36) के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि ये लोग इन पुराने करेंसी नोटों को नए नोटों से बदलवाना चाहते थे। (वार्ता)