वाहन ओडिशा के क्योंझार से आ रही थी और पूर्वी गोदावरी जिले के पोलावरम जा रही थी। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों ने कहा कि वे एक निजी कंपनी में काम करते हैं और और नकदी को मजदूरों और कर्मचारियों की मजदूरी और मेडिकल बिल का भुगतान करने के लिए ले जा रहे थे।