विशाखापत्तनम से एक करोड़ के पुराने नोट जब्त

गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (07:49 IST)
विशाखापत्तनम। पुलिस ने यहां बंद हो चुके 500 रुपए के नोटों में एक करोड़ रुपए जब्त किए हैं और इस बाबत दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
 
एसीपी (मधुरवाड़ा) बी नागेश्वर राव ने कहा कि येंडेडा जंक्शन के पास मंगलवार रात एक वाहन को रोका गया और उसमें से एक करोड़ रुपए बरामद हुए जिसे जब्त कर लिया गया।
 
वाहन ओडिशा के क्योंझार से आ रही थी और पूर्वी गोदावरी जिले के पोलावरम जा रही थी। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों ने कहा कि वे एक निजी कंपनी में काम करते हैं और और नकदी को मजदूरों और कर्मचारियों की मजदूरी और मेडिकल बिल का भुगतान करने के लिए ले जा रहे थे।
 
अधिकारी ने बताया कि दोनों ने प्रासंगिक दस्तावेज और प्राधिकरण पत्र दिखाए लेकिन मौके पर पहुंचे आयकर अधिकारी मामले की और जांच करना चाहते हैं। नकदी को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें