शास्त्रीय गायिका वीणा सहस्त्रबुद्धे का निधन

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (00:08 IST)
पुणे। ग्वालियर घराने की प्रख्यात गायिका वीणा सहस्त्रबुद्धे का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
67 साल की शास्त्रीय गायिका का बुधवार को उनके घर पर निधन हो गया। गायिका के परिवार में उनके पति, बेटा और बेटी हैं। 14 सितंबर, 1948 को कानपुर में जन्मीं वीणा ने पंडित शंकर श्रीपद बोडास और उनके भाई पंडित काशीनाथ शंकर बोडास से संगीत सीखा था।
 
अपने खयाल और भजनों के लिए प्रसिद्ध वीणा ने गायन और संस्कृत साहित्य दोनों में स्नातक और परास्नातक किया था। उन्हें 2013 में 'संगीत नाटक अकादमी' पुरस्कार दिया गया था। वीणा 1984 में अपने पति हरि के साथ पुणे आ गई थीं।
 
प्रसिद्ध गायिका और उनकी शिष्या अंजलि मालकर ने कहा, मैं खुशकिस्मत थी कि मुझे 20 साल से उनके साथ होने का मौका मिला और साथ ही उनके संरक्षण में संगीत सीखने का मौका मिला। 
 
उन्होंने कहा, उनकी आवाज में एक गूंज थी, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती थी और वह वशीभूत हो जाते थे। गायिका की आज यहां अंत्‍येष्टि की गई। अंत्‍येष्टि के समय प्रसिद्ध तबला वादक पंडित सुरेश तलवालकर एवं रामदास पालसुले, गायक विकास काशलकर सहित अन्य मौजूद थे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें