पाकिस्तान ने फिर पकड़ीं 5 भारतीय नौकाएं

बुधवार, 3 मई 2017 (16:06 IST)
पोरबंदर। पाकिस्तान मरीन सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को एक बार फिर गुजरात के जखौ तट से दूर अरब सागर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय जल सीमा के निकट से 5 भारतीय नौकाओं और इन पर सवार लगभग 30 मछुआरों को पकड़ लिया। राष्ट्रीय मछुआरा मंच के सचिव मनीष लोढारी ने कहा कि बताया जा रहा है कि सभी 5 नौकाएं पोरबंदर तट से समुद्र में गई थीं। 
 
इस बीच अपुष्ट सूचना के अनुसार पकड़ी गई नौकाओं को कराची ले जाते समय इनमें से एक के इंजन में अचानक विस्फोट हो गया हालांकि इस पर सवार लगभग आधा दर्जन मछुआरों को बचा लिया गया। ज्ञातव्य है कि पाकिस्तानी मरीन सुरक्षा एजेंसी ने गत 26 और 27 अप्रैल को भी 5 भारतीय नौकाओं और 30 मछुआरों को पकड़ा था। पिछले लगभग 2 माह में इसने 45 नौकाओं और 200 से अधिक मछुआरो को पकड़ा है।
 
गत 9 अप्रैल को पाकिस्तानी मरीन ने पकड़ी गई 6 नौकाओं और करीब 40 मछुआरों को उस समय छोड़ दिया था, जब उसकी एक स्पीड बोट डूब गई थी और भारतीय मछुआरों ने इस पर सवार पाकिस्तानी अधिकारियों को डूबने से बचाया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें