BSF ने पंजाब सीमा पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (12:23 IST)
अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार देर रात पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में मादक पदार्थ लेकर घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।
 
पंजाब के अमृतसर सेक्टर में रियर कक्कर सीमा चौकी के पास देर रात करीब ढाई बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया। आज सुबह तलाशी के दौरान यह ड्रोन बरामद किया गया।
 
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन शुक्रवार सुबह सीमा पर बाड़ और जीरो लाइन के बीच बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ड्रोन से संदिग्ध हेरोइन का 3 किलोग्राम वजन का एक पैकेट मिला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी