91 साल की उम्र में पंचायत चुनाव लड़ेंगे थिमैय्या

शनिवार, 30 मई 2015 (12:46 IST)
बेल्लारी (कर्नाटक)। यह भले ही सुनने में कुछ हैरानीभरा लगे लेकिन 91 साल के एक वयोवृद्ध व्यक्ति कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने में जुटे हैं।

थिमैय्या बेल्लारी जिले के कुडलिगी तालुक में गंडाबोम्मनहल्ली ग्राम पंचायत के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में 2 चरणों में होने वाला ग्राम पंचायत चुनाव शुक्रवार को शुरू हुआ है।

यह पहली बार नहीं है कि उन्हें इस उम्र में चुनाव लड़ने का शौक चर्राया है बल्कि उन्होंने 2010 में भी चुनाव मैदान में खम ठोका था लेकिन धांसू चुनाव प्रचार अभियान के लिए उनके पास पूरा साजो-सामान नहीं था।

7 बच्चों के पिता थिमैय्या अपनी 5 एकड़ जमीन पर मूंगफली की खेती कर रहे हैं। अपनी पत्नी के निधन के बाद से वे अपनी बेटी के साथ रह रहे हैं।

दूसरे उम्मीदवार जहां अपने विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थन से धुआंधार प्रचार में लगे हैं तो वहीं थिमैय्या के पास प्रचार के सीमित साधन हैं। वे डीटीपी पर छपे पर्चे बांट रहे हैं और भीषण गर्मी में नंगे पैर घूम-घूमकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि इस उम्र में उनके चुनाव लड़ने का मकसद? तो उन्होंने कहा कि लोग मेरे साथ हैं। कम से कम 45 वोट तो मेरे अपने ही इतने बड़े परिवार से आएंगे। 7 बच्चों के अलावा थिमैय्या के 20 नाती-पोते और 10 पड़नाती और पड़पोते हैं। थिमैय्या ने सामान्य श्रेणी में नामांकन दाखिल किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें