पंकजा मुंडे पर लगा एक और गंभीर आरोप

बुधवार, 1 जुलाई 2015 (08:23 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे पर चिक्क‍ी घोटाले के बाद एक और गंभीर आरोप लगा है। राकांपा ने पंकजा मुंडे पर जालना जिले में एक बांध के निर्माण का ठेका देने में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
 
राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि परभानी में चेक डैम बनाने का ठेका भाजपा नीत गठबंधन की सहयोगी राष्ट्रीय समाज पक्ष के नेता तथा मुंडे परिवार के करीबी रत्नाकर गुट्टे की कंपनी को दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि गुट्टे की कंपनी को इसी साल फरवरी में ई-निविदा की प्रक्रिया में अयोग्य करार दिया गया था, लेकिन उनको ठेका मिला क्योंकि वह मुंडे परिवार के करीबी हैं।
 
इस बीच लंदन की यात्रा से लौटने के बाद पंकजा मुंडे ने यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'आपके भरोसा और समर्थन से मैं अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करूंगी।' (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें