पीडीपी विधायक का विवादित वीडियो सुर्खियों में

सोमवार, 25 मई 2015 (12:22 IST)
श्रीनगर। घाटी में एक विवादित वीडियो चर्चा में आ गया, जब पीडीपी के एक नेता निजामुद्दीन बट ने संकट में मदद मांगने आई महिलाओं के एक समूह को अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक के पास जाने को कहा। उनका कहना था कि यहां के लोगों ने दया खो दी है।

mirwaiz umar farooq
पीडीपी जनरल सेक्रेटरी निजामुद्दीन बट ने कहा, ‘मीरवाइज ही ठीक रहेंगे... वह आपकी मदद करेंगे... पहले कुछ मदद हासिल करें, तब ही आप कहीं जा सकते हैं।’ पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की रहने वाली इन महिलाओं का कहना था कि कश्मीर से सीमा पार गए कश्मीरी युवाओं से उन्होंने विवाह किया है जो आतंकी प्रशिक्षण के लिए सीमा पार गए थे। लेकिन राज्य की सरकार की 'आम माफी और पुनर्वास योजना' के तहत वह पीओके से वापस लौट आए हैं।

पीडीपी नेता ने महिलाओं से कहा कि हुर्रियत चेयरमैन अकाफ ट्रस्ट चलाते हैं या फिर वह सरकार की ओर से चलाए जा रहे मुस्लिम अकाफ ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन से संपर्क कर सकती हैं। बांडीपोरा से पूर्व विधायक भट ने कहा, ‘किसी को रोजगार की समस्या है। किसी को चिकित्सा सुविधा चाहिए या कोई आपात जरूरत है तो उमर (मीरवाइज) से संपर्क करें।’ महिलाओं ने जब हुर्रियत चेयरमैन का पता पूछा तो बट ने बाकायदा एक कागज में उनका पता लिखकर दिया। बट ने कहा, ‘मीरवाइज साहब नगीन में रहते हैं। आप किसी से भी पूछें, वह उनके बारे में बता देंगे।’

गौरतलब है कि 'आम माफी योजना' के तहत कश्मीर से जो लोग पाकिस्तान या पाक अधिकृत कश्मीर चले गए थे अब पुन: लौटने लगे हैं। लेकिन यहां पर उनके पास न तो नौकरी है और न ही रहने के लिए घर। इसी तरह की कई अन्य सुविधाओं के लिए ये सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें