आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला इकाई के अध्यक्ष गनी पर काकपोरा में दिन-दहाड़े अज्ञात बंदूकधारियों ने उस समय गोलीबारी कर दी जब वह श्रीनगर आ रहे थे। गनी की छाती और पैर में गोलियां लगीं और उन्हें गंभीर हालत में एसके आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।