रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम पर VAT घटा दिया है। इस फैसले से राज्य में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया।
इसी के साथ छत्तीसगढ़ पंजाब और राजस्थान के बाद पेट्रोल डीजल से वैट घटाने वाला तीसरा राज्य बन गया है। राज्य में पेट्रोल पर वैट में 1 प्रतिशत और डीजल पर वैट में 2 प्रतिशत की कमी की गई है।
राज्य सरकार को इससे करीब 1000 करोड़ रुपए का घाटा होने का अनुमान है। हालांकि जनता को इस फैसले से बड़ी राहत मिलेगी।