तेल चुरा रहे थे, आठ पेट्रोल पंप सील...

गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (14:40 IST)
मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ पेट्रोल पंपों को सील कर दिया। इन पेट्रोल पंपों पर तेल चोरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। 
 
जिला आपूर्ति अधिकारी मदन यादव ने कहा कि पेट्रोल पंपों को तेल चोरी में संलिप्त पाए जाने के बाद सील कर दिया गया। पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें