Rajasthan Petrol Pump strike : राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वैट के मुद्दे को लेकर शुक्रवार सुबह से अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की, जिसके कारण राज्यभर में अधिकतर पेट्रोल पंप बंद हैं। एसोसिएशन का दावा है कि इस हड़ताल में लगभग 6,700 पेट्रोल पंप शामिल हो रहे हैं। बहरहाल, पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा संचालित पेट्रोल पंपों ने खुद को इससे अलग रखा है।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल एवं डीजल पर वैट पड़ोसी राज्य पंजाब के समान करने की मांग को लेकर एसोसिएशन ने बुधवार एवं गुरुवार को सांकेतिक हड़ताल का आह्वान किया था, जिसके तहत इन दोनों दिनों में 10 बजे से शाम छह बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहे थे।