Uttarakhand : पन्याली बरसाती नाला उफान पर, तेज बहाव में बही पिकअप गाड़ी, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

हिमा अग्रवाल

शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (00:16 IST)
Pickup vehicle swept away in strong current in Almora : पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। पहाड़ी बारिश का पानी निचले क्षेत्रों में रहने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। लगातार हो रही बारिश से अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाला पन्याली नाला उफान पर आ गया, अचानक से नाले के उफान पर आने के कारण राहगीर फंस गए।
ALSO READ: पहाड़ों पर बारिश का कहर, अल्मोड़ा में ताश के पत्तों की तरह ढह गया पुल
नाले के उफान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसमें एक पिकअप गाड़ी बह गई। पन्याली नाले के उफनते समय पिकअप गाड़ी में ड्राइवर सवार था, बरसाती पानी का बहाव इतना तेज रहा कि उसमें पिकअप गाड़ी बहने लगी, मुश्किल से ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

जिस किसी ने उफनते नाले के पानी की ध्वनि और तेज बहाव में गाड़ी को बहते देखा तो सांस अटक गई, वही लोगों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि पिकअप सवार ड्राइवर सकुशल बाहर आ गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी