तालाब बचाने के लिए प्रदर्शन जारी...

रविवार, 26 जून 2016 (16:29 IST)
इंदौर। पीपल्याहाना तालाब बचाने के लिए रहवासियों को अभिभाषक संघ की लड़ाई रविवार को भी जारी रही। प्रदर्शन में अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों के साथ ही समाजसेवी महेंद्र सांघी भी उपस्थित थे। 
 
रहवासियों ने आरोप लगाया कि तालाब में पानी आने के स्थान को निर्माण कंपनी ने बोरी लगाकर बंद कर दिया गया है। साथ ही तालाब में जमा पानी को मोटर लगाकर बाहर निकाला जा रहा है।  
 
इस 100 वर्ष पुराने तालाब को बचाने के लिए स्थानीय रहवासियों के साथ ही शहर के सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल एकजुट हो गए हैं, लेकिन राज्य सरकार तालाब की भूमि पर निर्माण करने की अपनी हठ से पीछे नहीं हट रही है। 
 
तालाब की इस जमीन पर जिला न्यायालय भवन बनाया जाना है, लेकिन इससे वकील भी इत्तफाक नहीं रखते। क्योंकि वर्तमान में जहां संचालित हो रहा है, वह स्थान किसी भी तरह से कम नहीं है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें