काशी में PM मोदी ने लोकमाता अहिल्याबाई को पुष्पांजलि अर्पित की, 352 वर्ष पहले करवाया था विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार

Webdunia
सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (15:43 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने कालभैरव की पूजा, गंगा स्नान किया। बाबा विश्वनाथ की पूजा करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉरिडोर में लगी लोकमाता देवी अहिल्याबाई को पुष्प अर्पित किए। 
 
लोकमाता ने करवाया था काशी का पुनरुद्धार : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर द्वारा 1669 में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराने के लगभग साढ़े तीन सौ साल बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के साथ इस धाम का नवनिर्माण कराया है।
<

पीएम @narendramodi ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि दी @narendramodi #KashiVishwanathDham pic.twitter.com/Hm4UfNVnyo

— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 13, 2021 >
आधिकारिक जानकारी के अनसार चौहान ने कहा कि 1669 में लोकमाता आदरणीय अहिल्याबाई होलकर द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराने के लगभग 352 वर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम का नवनिर्माण कराया है।