उमर अब्दुल्ला के घर में घुसा जहरीला सांप, घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा

रविवार, 12 मई 2019 (10:34 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आवास पर एक सांप मिला। जहरीले सांप को देख सुरक्षाकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। 
 
अधिकारियों ने बताया कि सांप को स्थानीय भाषा में ‘गुनस’ कहा जाता है। यह सांप गुरुवार को अब्दुल्ला के आवास में मिला। तुरंत वन्यजीव संरक्षण संगठन ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ की टीम को बुलाया गया और घंटों मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह अत्यंत खतरनाक सांप है। सांप को बाद में दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी