जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने लश्कर के आतंकी को मार गिराया
शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (09:49 IST)
श्रीनगर। श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2 आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें 1 आतंकवादी मारा गया जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट में कहा कि आतंकियों ने श्रीनगर की पुलिस टीम पर गोलीबारी की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान 1 आतंकी को मार गिराया गया जबकि दूसरा फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी के पास से मिले एक पहचान पत्र के अनुसार उसकी पहचान शोपियां निवासी आकिब बशीर के रूप में हुई है, जो कि लश्कर से जुड़ा था।