केरल में पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, छुट्टी नहीं मिलने से था परेशान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (11:40 IST)
मलप्पुरम (केरल)। केरल के मलप्पुरम जिले में 36 वर्षीय पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। विनीत मलप्पुरम जिले में 'थंडरबोल्ट कमांडो' (Thunderbolt Commando) के रूप में सेवा दे रहे थे और फिलहाल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG)का हिस्सा थे। विनीत रविवार को अपने क्वार्टर के बाथरूम में मृत पाए गए।ALSO READ: छतरपुर में देर से आने पर डांटा तो छात्र ने प्रिंसिपल को गोली मार दी
 
'थंडरबोल्ट बल' माओवाद विरोधी तलाश अभियान से जुड़ा है। बताया जाता है कि मूल रूप से वायनाड जिले के निवासी विनीत बार-बार अनुरोध के बावजूद छुट्टी नहीं मिलने से परेशान थे। हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वे मृत पाए गए। उन्होंने खुद को गोली मार ली।ALSO READ: पेट में लगी गोली, यात्रियों की जान बचाने के लिए चलाता रहा जीप
 
इसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने यह भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी