खबरों के अनुसार, नूंह के लहरवाडी गांव में एक युवक की हत्या करने के मामले में फरार आरोपियों के परिजनों को पुलिस द्वारा गांव में लाकर बसाने के विरोध में मृतक युवक की बहन को उसके परिवार ने आग के हवाले कर दिया, जिससे युवती की मौत हो गई। गांव में करीब 7 महीने पहले जमीन विवाद को लेकर 2 पक्ष आमने सामने आ गए थे। हिंसक टकराव में 21 साल के युवक की मौत हो गई थी।