नगालैंड की राजनीति में बवाल, एनपीएफ के 10 विधायकों का इस्तीफा

बुधवार, 31 जनवरी 2018 (08:28 IST)
कोहिमा। नगालैंड में विधानसभा चुनावों को टालने की मांग के बाद राजनीतिक सरगर्मी के तेज होने के बीच नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 10 विधायकों ने पार्टी और सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अशांत राज्य में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं।
 
इन विधायकों ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उल्लेखनीय है कि एनपीएफ, भाजपा और कांग्रेस समेत 11 राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव नहीं लड़ने के लिए एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। वे आदिवासी निकायों और नागरिक समाज समूह की मांगों के आगे झुक गए हैं जो चाहते हैं कि लंबे समय से चली आ रही नगा समस्या को पहले हल किया जाए।
 
विधानसभा सचिवालय के एक नोट में बताया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष इम्तिवपांग ने इस्तीफों को स्वीकार कर लिया है और सीटों को खाली घोषित कर दिया गया है।
 
विधायकों ने कहा कि उन्होंने चुनावों से पहले नगा राजनीतिक मुद्दे को हल करने के लिए नगा लोगों की इच्छाओं का ख्याल करते हुए इस्तीफा दिया है।
 
उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल 15 दिसंबर को नगालैंड विधानसभा द्वारा पारित एक प्रस्ताव के मद्देनजर इस्तीफा दिया जो भारत सरकार से चुनाव से पहले नगा राजनीतिक मुद्दे को हल करने की गुजारिश करता है।
 
इससे पहले दिन में, भाजपा यू टर्न लेते हुए संयुक्त घोषणा से अलग हो गई और कहा कि मुद्दे पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी