पुणे में तकनीकी कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित, लोगों को हुई परेशानी

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (11:34 IST)
पुणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पुणे शहर और उसके पड़ोसी पिंपरी चिंचवाड में बुधवार को तकनीकी खामी की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
अधिकारियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति को बहाल करने की कोशिश की जा रही है। महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के अधिकारी ने बताया कि शिवाजीनगर और कोथरूड को छोड़ शहर के सभी हिस्सो में बुधवार सुबह 6 बजे से ही बिजली की आपूर्ति बाधित है।
 
कंपनी के मुताबिक 400 किलोवॉट के पारेषण लाइन में आई तकनीकी खामी की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई जिससे चाकण और लोणिकंद जैसे अहम उपकेंद्रों को बिजली की आपूर्ति की जा जाती है। अधिकारी ने बताया कि संभवत: कोहरे और ओस के कारण तकनीकी खामी आई। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कंपनी के तकनीशियन युद्धस्तर पर खामी को ठीक करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी