लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार राज्य की जनता को न्यूनतम 75 रुपए महीने की किस्त पर आसानी से बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हम दिन रात इसी कोशिश में लगे हैं कि बिजली को लेकर समस्याओं का समाधान कैसे हो और बिजली को उपभोक्ता फ्रेंडली कैसे बनाया जाए।' उन्होंने कहा कि हम गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने जा रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि 'अगर गांव में किसी को पांच किलोवॉट का कनेक्शन लेना है तो 1100 रुपए का आरंभिक भुगतान देना होगा जबकि 375 रुपए मासिक किस्त चुकानी होगी। कुल 16 महीनों में ही किस्त पूरी हो जाएगी। इन बिजली कनेक्शनों में तार सरकार की ओर से मुहैया नहीं कराई जाएगी। अगर केबल की व्यवस्था सरकार करती है तो भी किस्तों की रकम मामूली है।
शर्मा ने बताया कि एक किलोवॉट क्षमता का ही कनेक्शन यदि 30 मीटर आर्मर्ड केबल के जरिए लिया जाए तो 1200 रुपए केबल का मूल्य होगा। प्रारंभिक भुगतान 255 रुपए का होगा और 150 रुपए की मासिक किस्त देनी होगी जो 18 महीने तक चुकानी होगी। शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आम लोगों को पांच किलोवाट क्षमता का बिजली कनेक्शन देने में 1100 रुपए का आरंभिक भुगतान करना होगा और 375 रुपए की मासिक किस्त होगी जो 16 महीने में देय होगी। (भाषा)