रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड पर बुधवार को हुए सीबीआई के खुलासे के बाद गुत्थी और उलझती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस ने जहां बस कंडक्टर को इस मामले में आरोपी माना था तो सीबीआई 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को गुनाहगार मान रही है। इस मामले की गूंज सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुनाई दी।
चित्रा त्रिपाठी ने एक ट्वीट कर कहा कि प्रद्युम्न को किसी ने नहीं मारा। वो आरुषि मामले की तरह जांच एजेंसियों की भेंट चढ़ जाएगा..पुलिस और सीबीआई में कौन सच बोल रहा है, नहीं पता।
अनुराग मुस्कान नामक एक ट्वीट अकाउंट से कहा गया कि मासूम प्रद्युम्न को अगर सच में उसी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र ने मारा है तो उसकी हत्या का मुकदमा बेगुनाह ड्राइवर को फंसाने वाले रायन स्कूल और स्कूल को बचाने वाली गुड़गांव पुलिस पर भी चलना चाहिए।