क्रेजी सुमित के प्रैंक वीडियो मामले में नया मोड़, लड़कियों ने कहा...

बुधवार, 18 जनवरी 2017 (09:05 IST)
नई दिल्ली। 'क्रेजी सुमित' और उसके सहयोगियों द्वारा बनाए गए 'प्रैंक' वीडियो में नजर आ रही दो लड़कियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें यह तो पता था कि वीडियो प्रैंक है लेकिन वे यह नहीं जानती थीं कि इसे इंटरनेट पर अपलोड किया जाएगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम और दिल्ली की रहने वाली इन दोनों लड़कियों से सोमवार को उनके घर पर पूछताछ की गई थी। उनके परिजन मंगलवार को कमला मार्केट स्थित अपराध शाखा पहुंचे थे जहां उन्हें बताया गया कि लड़कियों के बयान दर्ज किए जाने हैं।
 
क्रेजी सुमित नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले 20 वर्षीय सुमित और सत्यजीत कादियान को पिछले हफ्ते गुरुग्राम से पकड़ा गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें