क्या कांग्रेस में शामिल होंगे प्रशांत किशोर!

Webdunia
बुधवार, 22 मार्च 2017 (11:43 IST)
उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर देश के इस सबसे पुराने राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं। 
 
हालांकि अभी प्रशांत ने कांग्रेस में शामिल होने का कोई  फैसला नहीं लिया है। लेकिन बताया जा रहा है कि वह 15 दिनों के अंदर इस संबंध में कोई फैसला ले सकते हैं।
 
लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रबंधन कर प्रशांत किशोर चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश और लालू को चुनाव जीताकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। 
 
हालांकि यूपी चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रशांत किशोर के ढूंढकर लाने वाले को पांच लाख के इनाम की घोषणा की थी। 
अगला लेख