मेरठ के रहने वाले प्रवीण ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ और आखिरी वनडे 2012 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, तब से प्रवीण टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब वे राजनीति की पिच पर अपनी किस्मत आजमाएंगे।
प्रवीण ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। पार्टी के लिए मुझसे जो कुछ भी संभव होगा, वह मैं करूंगा।