हार्दिक से संबंधों पर क्या बोले प्रवीण तोगड़िया...

गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (08:13 IST)
इलाहाबाद। विश्व हिंदू परिषद प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया की उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा गया था कि वह हार्दिक पटेल और उन लोगों के नजदीकी हैं जो गुजरात में जारी आरक्षण आंदोलन से जुड़े हुए हैं। तोगड़िया ने उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी जो इन खबरों के पीछे हैं।
 
तोगड़िया गुजरात के रहने वाले हैं और पटेल समुदाय से आते हैं। उन्होंने इंटरनेट से प्राप्त तस्वीरों के दुरूपयोग को लेकर एक बयान में दुख व्यक्त किया, जिसमें उन्हें हार्दिक पटेल एवं कुछ अन्य युवाओं द्वारा घिरे दिखाया गया है।
 
उन्होंने कहा कि मैं प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों से मुलाकात करता हूं। उनमें से कई मेरे साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जताते हैं और मैं शिष्टाचार के चलते तैयार हो जाता हूं। यद्यपि ऐसी तस्वीरों का इस्तेमाल शरारत के लिए इस्तेमाल करना खेदजनक है, चाहे वह मुख्यधारा की मीडिया में हो या सोशल मीडिया में।
 
विहिप नेता ने इसके साथ ही मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों को लेकर भी कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने गुजरात में गड़बड़ी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।
 
उन्होंने कहा कि गुजरात में हिंसा होने के बाद मैं केवल शांति की ही अपील करता रहा और कभी किसी भी पार्टी को निशाना नहीं बनाया। ऐसी खबरों उन लोगों की ओर से फैलाई जा रही हैं जो मुझे बदनाम करना चाहते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें