गर्भवती के पेट पर लात मारी, शिशु की मौत (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

मंगलवार, 26 जून 2018 (20:24 IST)
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बहुत ही सनसनीखेज मामले में एक पक्ष ने आरोप लगाया कि आपसी झगड़े में दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने गर्भवती महिला के पेट पर लात मार दी, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। 
 
 
 
मामला छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना के करारगंज गांव का है, जहां अहिरवार और बरार परिवार में विवाद हुआ तो अहिरवार पक्ष की गर्भवती महिला रुक्मणी पत्नी सूरज अहिरवार के पेट पर घुरका और अनिल बरार ने लात मार दी। 
इस दौरान 9 माह की गर्भवती महिला के पेट में भारी दर्द हुआ और सोमवार की देर शाम जब डिलेवरी हुई तो मृत बच्चा पैदा हुआ। 
 
वहीँ अब पीड़ित परिवार का कहना है कि हमारे बच्चे की मौत प्राकृतिक नहीं है बल्कि ह्त्या है। उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
 
 
 
दूसरी ओर आलीपुरा थाना प्रभारी जेपी अहिरवार का कहना है कि यह आपसी विवाद है। थाने में दोनों ही पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज है। बच्चे की मौत को पूर्व की घटना से जोड़ा जा रहा है, जो सही नहीं है। हम जिला अस्पताल लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे असलियत का खुलासा हो पाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी