मामला छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना के करारगंज गांव का है, जहां अहिरवार और बरार परिवार में विवाद हुआ तो अहिरवार पक्ष की गर्भवती महिला रुक्मणी पत्नी सूरज अहिरवार के पेट पर घुरका और अनिल बरार ने लात मार दी।
दूसरी ओर आलीपुरा थाना प्रभारी जेपी अहिरवार का कहना है कि यह आपसी विवाद है। थाने में दोनों ही पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज है। बच्चे की मौत को पूर्व की घटना से जोड़ा जा रहा है, जो सही नहीं है। हम जिला अस्पताल लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे असलियत का खुलासा हो पाएगा।