तेजस्वी यादव को घेरने की तैयारी, मंत्रालयों के पिछले निर्णयों की होगी समीक्षा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (23:29 IST)
Former Deputy CM Tejashwi Yadav News: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनते ही पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेरने की तैयारी शुरू हो गई है। पिछली सरकार के कुछ मंत्रियों द्वारा लिए गए निर्णयों की समीक्षा की जाएगी। गड़बड़ी पाए जाने पर पूर्व में लिए गए निर्णयों में संशोधन किया जाएगा। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में परिपत्र भी जारी कर दिया है।
 
बिहार सरकार के इस निर्णय को नीतीश के पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव और राजद से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि ज्यादातर मामलों में उन्हीं मंत्रालयों की समीक्षा की जाएगी, जो तेजस्वी यादव या फिर राजद कोटे के मंत्रियों के पास थे। राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही सरकार ने यह अब तक का सबसे बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत 1 अप्रैल 2023 से अभी तक लिए गए सरकार के सभी निर्णयों की समीक्षा की जाएगी। 
 
क्या लिखा है परिपत्र में : सचिवालय द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2023 से स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य, अभियंत्रण खान एवं भूतत्व विभाग में पूर्व मंत्री के स्तर पर किए गए कार्यों और लिए गए निर्णयों की समीक्षा की जाए। यह भी कहा गया है कि यदि आवश्यक हो तो सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन के उपरांत उनमें संशोधन भी किया जाए। 
 
उल्लेखनीय है कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा था। ऐसे में तेजस्वी के कार्यकाल के निर्णयों की समीक्षा की जाएगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी