कारसरगोड (केरल)। केरल के मुलेरिया में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद राष्ट्रीय ध्वज (national flag) उतारते समय एक गिरजाघर के पादरी की करंट (Current) लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ध्वजस्तंभ के एक ओर झुक जाने और पास के बिजली की तारों के संपर्क में आने से मुलेरिया इनफेंट जीसस गिरजाघर के पादरी फादर मैथ्यू कुडिलिल (29) की करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जब पादरी झंडे को नहीं हटा पाए तो उन्होंने स्तंभ को उठाने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि स्तंभ अपने वजन की वजह से एक ओर झुक गया और पास में लगी हाईटेंशन बिजली की लाइन के संपर्क में आने से पादरी को करंट लग गया। कुडिलिल मूल रूप से कन्नूर जिले के इरिट्टी के निवासी थे।(भाषा)