पीएम मोदी के भाई ने दिया पुलिस स्टेशन के सामने धरना, जानिए क्यों

बुधवार, 15 मई 2019 (20:08 IST)
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी मंगलवार को राजस्थान में एक पुलिस स्टेशन के सामने धरने पर बैठ गए। जयपुर जा रहे प्रह्लाद की मांग थी कि उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को अलग से गाड़ी दी जाए।
 
[$--lok#2019#party#all--$]
पुलिस के मुताबिक प्रह्लाद मोदी जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर स्थित बगरू पुलिस स्टेशन के सामने 1 घंटे से ज्यादा समय तक धरने पर बैठे थे। 
 
[$--lok#2019#all--$]
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रह्लाद मोदी को सुरक्षा देने के लिए दो निजी सुरक्षा अधिकारी बगरू पुलिस स्टेशन पर उनका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नियमों के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों को प्रह्लाद मोदी की गाड़ी में ही बैठना था।
 
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक हमने प्रह्लाद मोदी को दो सुरक्षा अधिकारी मुहैया कराने का आदेश दिखाया था। अधिकारी उसी शख्स की गाड़ी में बैठते हैं, जिसकी सुरक्षा में वे लगे होते हैं। 
 
हालांकि प्रह्लाद मोदी उनको अपनी गाड़ी में ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। वे सुरक्षाकर्मियों के लिए अलग गाड़ी की मांग कर रहे थे। कमिश्नर ने बताया कि बाद में प्रह्लाद मोदी मान गए और उन्हें नियमों के अनुसार सुरक्षा अधिकारी दिए गए। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी