एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. सहस्रबुद्धे ने किया एमयूजे का भ्रमण

शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (17:30 IST)
मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में 21 दिसंबर को सायं 5 बजे ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के चेयरमैन प्रो. अनिल दत्तात्रेय सहस्रबुद्धे ने भ्रमण किया।
 
 
उन्होंने विवि स्थित एकेडमिक कैंपस, विभिन्न लेब, होस्टल, लाइब्रेरी, प्लेग्राउंड सहित अनेक स्थानों का भ्रमण किया एवं विश्वविद्यालय के डीन, डायरेक्टर, विभागाध्यक्ष एवं फेकल्टी सदस्यों से इंटरेक्शन भी किया। इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने मणिपाल विवि जयपुर में विद्यार्थियों के लिए विश्वस्तरीय शैक्षणिक सुविधाओं की प्रशंसा की एवं शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नित नए परिवर्तनों के बारे में भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने एआईसीटीई की नई स्कीम्स के बारे में अवगत कराया एवं उपयुक्त सुझाव भी दिए।
 
 
भ्रमण के दौरान उन्होंने लेब्स में विद्यार्थियों की ओर से किए गए शोधपरक एवं रचनात्मक कार्यों की भी प्रशंसा की। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. संदीप संचेती ने उन्हें विवि के विकास, शैक्षणिक गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही विवि के मॉडल के जरिए भी विवि के इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दी।
 
प्रो. सहस्रबुद्धे के आगमन पर प्रेसिडेंट प्रो. संदीप  संचेती ने उनका स्वागत किया कर स्मृति चिह्न प्रदान किया। प्रो. सहस्रबुद्धे परिसर ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर डीन फेकल्टी ऑफ आर्ट एंड लॉ प्रो. मृदुल श्रीवास्तव, डीन फेकल्टी अफेअर्स एवं प्रो-वोस्ट प्रो. अवधेश कुमार, रजिस्ट्रार, प्रो. वंदना सुहाग, डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ. तन्मय चक्रवर्ती आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी