जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के डीएनए की जांच संबंधी बयान के विरोध में बांसवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत शनिवार को अपने समर्थकों के साथ जयपुर पहुंचे और पुलिस को अपने खून का नमूना सौंपा। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद रोत अपने समर्थकों के साथ अपने खून का नमूना लेकर मंत्री दिलावर के आवास की ओर विरोध प्रदर्शन करने के लिए जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
दिलावर और बांसवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद रोत के बीच 22 जून को जुबानी जंग छिड़ गई थी। मंत्री ने कथित तौर पर आदिवासी नेता के हिन्दू होने या न होने की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट कराने का सुझाव दिया था। हाल में रोत ने कहा था कि वे आदिवासी समुदाय से हैं और हिन्दू धर्म सहित संगठित धर्मों से अलग आस्था पद्धति को मानते हैं। इस पर दिलावर ने कहा था कि बीएपी के नेता खुद को हिन्दू नहीं मानते हैं तो उनके डीएनए की जांच करा लेंगे।(भाषा)