मंत्री दिलावर के DNA टेस्ट वाले बयान के विरोध में खून का नमूना लेकर पहुंचे सांसद रोत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 29 जून 2024 (16:24 IST)
जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के डीएनए की जांच संबंधी बयान के विरोध में बांसवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत शनिवार को अपने समर्थकों के साथ जयपुर पहुंचे और पुलिस को अपने खून का नमूना सौंपा। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद रोत अपने समर्थकों के साथ अपने खून का नमूना लेकर मंत्री दिलावर के आवास की ओर विरोध प्रदर्शन करने के लिए जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

ALSO READ: बड़ी चुनौती किसके सामने? मोदी के या राहुल के?
 
इसके बाद रोत अपने समर्थकों के साथ यहां अमर जवान ज्योति पहुंचे। इस दौरान गंगापुर से कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा समेत कई नेता मौजूद थे जिन्होंने दिलावर के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने खून के नमूने एकत्र किए जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और वापस लौट गए।
 
रोत ने संवाददाताओं से कह कि यह मामला यहां दबने वाला नहीं है। यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। मैं संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने भी यह मुद्दा उठाऊंगा। अगर यहां खून का नमूना नहीं लिया गया तो डीएनए टेस्ट के लिए खून का नमूना संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा।

ALSO READ: एमपी के मंत्री ने दी घर पर शराब पीने की अजीब सलाह, कांग्रेस हुई हमलावर
 
दिलावर और बांसवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद रोत के बीच 22 जून को जुबानी जंग छिड़ गई थी। मंत्री ने कथित तौर पर आदिवासी नेता के हिन्दू होने या न होने की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट कराने का सुझाव दिया था। हाल में रोत ने कहा था कि वे आदिवासी समुदाय से हैं और हिन्दू धर्म सहित संगठित धर्मों से अलग आस्था पद्धति को मानते हैं। इस पर दिलावर ने कहा था कि बीएपी के नेता खुद को हिन्दू नहीं मानते हैं तो उनके डीएनए की जांच करा लेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी