राजा ने कहा कि हम सोरेन को मिली जमानत का स्वागत करते हैं। वे जेल से बाहर आ गए हैं। इससे राज्य में धर्मनिरपेक्ष दलों को करीब लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम दक्षिणपंथी, सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए सभी लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष दलों को 'इंडिया गठबंधन के तहत एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। हम संसद के अंदर भी समन्वय स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। सोरेन को राज्य उच्च न्यायालय से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को रिहा कर दिया गया।(भाषा)