लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन

बुधवार, 5 अगस्त 2015 (13:31 IST)
नई दिल्ली/इंदौर। संसद में हंगामा करने वाले कांग्रेस के 25 सांसदों को सदन से निलंबित करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के फैसले से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीमती महाजन के दिल्ली स्थित आवास और इंदौर स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया। 
दिल्ली में पार्टी नेता, सांसद और कार्यकर्ता लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निवास स्थान के सामने प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए पानी की बौछार की और उन्हें वहां से हटा दिया। पार्टी नेता आनंद शर्मा का कहना था कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर इंदौर में नंदलालपुरा स्थित श्रीमती महाजन के कार्यालय पर इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
 
कितनी समझदार है इंदौर कांग्रेस : इंदौर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कितने समझदार हैं यह उनके बैनर देखकर भी आप अनुमान लगा सकते हैं। दरअसल, शहर प्रमोद टंडन और जीतू पटवारी के नेतृत्व में सुमित्रा महाजन के खिलाफ प्रदर्शन पहुंचे कार्यकर्ता अपने हाथ में बैनर तो लिए हुए थे, ले‍किन उन पर क्या लिखा हुआ है इसका होश उन्हें नहीं था। 
एक बैनर पर लिखा था 'स्पीकर मेडम की तानाशाही नहीं चलेगी, बर्खास्तगी का आदेश वापस लो, वापस लो'। जबकि हकीकत में कांग्रेस के 25 सांसदों की बर्खास्तगी नहीं हुई है, बल्कि उनका निलंबन हुआ है। मगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बर्खास्तगी और निलंबन में फर्क ही नहीं पता। 

वेबदुनिया पर पढ़ें