प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पार्षदों और 3 महापौरों को शांत करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और वह उन्हें निकटवर्ती पुलिस थाने ले गई, जहां से उन्हें कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया।
तीनों एमसीडी- पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने गुरुवार से 2 दिवसीय विशेष सत्र बुलाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए 9 जून को रामलीला मैदान में एक दिवसीय संयुक्त सत्र आहूत किया है। (भाषा)